एक बेस्ट और यादगार ट्रिप सबकी चाहत होती है, लेकिन इसे प्लान करना एक डिफिकल्ट टास्क होता है।
आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप ट्रैवल पैकेज बुक करने के दौरान होने वाली गलतियों से बच सकते हैं।
ट्रैवल एजेंट से डेस्टिनेशन्स के बारे में पूरी जानकारी लें। कहां-कहां आप घूमेंगे, एन्ट्री फीस के अलावा या उसे शामिल करके कितना खर्च आएगा, यह जान लें।
कई बार ऐसा होता है कि आप बिना हिडन चार्जेज जानें ट्रैवल पैकेज बुक कर लेते हैं। ऐसे में आगे चलकर बजट बिगड़ने का डर रहता है।
इस बारे में भी जान लें कि आपको ट्रिप में क्या-क्या फैसिलिटीज मिलेंगी। ठहरने के लिए होटल से लेकर ट्रांसपोर्ट में कितनी कीमत लगेगी, जान लें कि यह सब ट्रैवल पैकेज का हिस्सा है या नहीं।
ट्रैवल पैकेज बुक करते वक्त एजेंट से जान लें कि आपको सफर में क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स कैरी करने होंगे।
ट्रैवल एजेंट से पहले ही पूछ लें कि ट्रिप कैंसिल करने के बाद कितना रिफंड मिल सकेगा और कबतक मिल सकेगा या क्या वह राशि आगे की बुकिंग में एडजस्ट की जाएगी या नहीं।